Saturday, December 10, 2011

साकी सुना दो गीत


अब कुछ आज सुना दो साकी,
कोई भी सुर ना रह जाये बाकी,

हर बार तुम्हारे दर तक पहुंचा,
पर प्रेम गीत ना सुन पाया,
मेला लग गया आशाओं का ,
तुमने ना कोई गीत सुनाया,
ये आज न चलने दूँगा चालाकी,
अब कुछ आज सुना दो साकी.

प्याला जो तुमने थमाया हाथों में,
बेबस मैं होंठो पे लगा न पाया,
खन खन सब खनक उठेंगे प्याले,
अब तुमने जो गीत सुनाया
अब तक न सजी हों ऐसी झांकी
ऐसा  कुछ आज सुना दो साकी

मैं तो मर चुका कभी का ,
शव गीतों की अर्थी पे सुलादो ,
दुनिया कब तुम्हारी बन पायी ,
दिल से दुनिया का डर भुला दो
झनक उठें  पायलें अप्सरा की,
ऐसा कुछ आज सुना दो साकी.


                  कृ.प.उ.
                  (नीचे ओल्डर पोस्ट पर क्लिक) 

No comments:

Post a Comment